22696549

Rudraksha Mahotsav Sehore 2024 कार्यक्रम…

Table of Contents

Rate this post

The Rudraksha Mahotsav Sehore 2024 program is a highly significant event that showcases the cultural heritage and spiritual significance of Rudraksha beads. This grand event, scheduled to take place in Sehore, promises a unique experience for all attendees. Mark your calendars for this auspicious occasion in 2024 and be part of the Rudraksha Mahotsav Sehore celebration.

Rudraksha Mahotsav Sehore 2024; पंडित प्रदीप मिश्रा ने रुद्राक्ष महोत्सव 2024 के लिए सीहोर में मीटिंग ली और रुद्राक्ष महोत्सव 2024 के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कुबेरेश्वर धाम पर हर साल की तरह इस साल भी भव्य रुद्राक्ष महोत्सव 7 मार्च से 13 मार्च 2024 तक होने जा रहा है सुबह रुद्राक्ष का शिवलिंग बनेगा उसका पूजन अभिषेक 7 से 9 बजे तक रहेंगा शिव महापुराण की कथा 1 बजे से 4 तक रहेंगा

रुद्राक्ष महोत्सव 2024 कार्यक्रम pradeep mishra

  • 7 मार्च से 12 मार्च तक विशेष संतो का आगमन होगा
  • विशेष गायक कलाकार आएंगे
  • 7 मार्च को श्री किशन भगत जी भजन संध्या रहेंगी
  • शिव शक्ति नाम टीवी में सीरियल आता है 8 और 9 मार्च को शाम 7 से 8 बजे तक शिव शक्ति सीरियल के कलाकार प्रस्तुति करेंगे
  • 10 मार्च को श्री मती संजो जी बघेल गायक आएगी
  • 11 मार्च को अयोध्या में जो मंदिर बना उसकी प्रस्तुति होंगी कैसे राम मंदिर बना है
  • 12 मार्च को छत्तीसगढ़ के शर्मा जी के द्वारा शाम को एक सुन्दर आयोजन होगा
  • शाम को 7 बजे से जिन लोगों ने निर्माल्य विसर्जन का रथ चलाया है नदियों को स्वच्छ रखने के लिए उन समितियों का स्वागत होगा
Rudraksha Mahotsav 2024
Rudraksha Mahotsav 2024

समिति के द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नदी चौराहा, चौपाल सागर के पास भंडारे का आयोजन भी रहेंगा भोजन की व्यवस्था रहेंगी जगह जगह पानी की व्यवस्था रहेंगी पिछली बार 150 रुपया में पानी की बोतल बिकी इस लिए समिति की तरफ से मात्र 5 रुपया में मिलेंगी पानी की बोतल मिलेंगी
सब के लिए भोजन की व्यवस्था कुबेरेश्वर धाम में रहेंगी अभी कुबेरेश्वर धाम पर भोजन बनने के लिए बड़ी बड़ी मशीन लगायी गयी है रोटी की मशीन लगायी गयी है सब्जी बनने की मशीन लगायी गयी है सब्जी काटने की मशीन लगायी गयी है सब्जी धोने की मशीन लगायी गयी है आता पीसने की मशीन लगायी लगी है भोजन बनाने के लिए सारी व्यवस्था की गयी जिससे एक लाख व्यक्ति आधे घंटे में भोजन कर सके।

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

22696549
x
Scroll to Top