Pandit Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कब किस-किस की झोली महादेव भरते…

Rate this post

Day – 01 श्री देव महादेव शिवमहापुराण कथा जलगाँव महारष्ट्र में चल रही Pandit Pradeep Mishra पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज जी ने कहा बिना गेर के गाड़ी चल सकती है लेकिन बिना ब्रेक के गाड़ी नहीं चल सकती यह जिंदगी भी माता-पिता और गुरु के बिना नहीं चलती माता-पिता ब्रेक होते हैं जब किसी हम गलत जगह में जाते हैं तो माता-पिता रोकने का प्रयास करते हैं

श्री देव महादेव शिवमहापुराण कथा ll पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा जलगाँव महारष्ट्र
श्री देव महादेव शिवमहापुराण कथा पूज्य पंडित प्रदीप जी मिश्रा जलगाँव महारष्ट्र

Pandit Pradeep Mishra

महादेव का मतलब देवों के देव महादेव जो मांगने पर दे उसे देव कहते हैं जो बिना मांगे दे उसे महादेव कहते हैं शिवजी मां पार्वती को लेकर कुंभज ऋषि के आश्रम में गए कुंभज ऋषि को अगस्त ऋषि भी कहा जाता शिव जी ने कुंभज ऋषि को प्रणाम किया लेकिन माता पार्वती ने नहीं किया कुंभज ऋषि ने महादेव और पार्वती को प्रणाम किया माता पार्वती को अहंकार आ गया कि यह संत गुरु होकर हमें प्रणाम कर रहे हैं पूरी कथा माँ पार्वती और शिव जी ने सुनी पूरी कथा खत्म हो गई तो महादेव ने कहा कुंभज ऋषि से कुछ वर मांग लीजिए कुंभज ऋषि ने कहा कि आप अपने चरणों की हमेशा भक्ति दीजिए शंकर जी ने कहा कुंबज ऋषि आप जहां-जहां पृथ्वी पर जन्म लेंगे तो हम आपको दर्शन देने आएंगे

शिव मंदिर या शिवालय में बहन, बेटी, पडोसी या किसी मांग मंदिर में हमें कुछ भी नहीं चढ़ाना चाहिए क्योंकि महादेव को बुरा लगता है कि मेरे दरवाजे पर आकर मेरे सामने किसी और से मांग रहे है महादेव से प्रार्थना करना कि मैं खाली झोली लाई हूं और इतना भरना कि मैं भी किसी को दान कर सकूं, भंडारा कर सकूं, किसी को पानी पिला सकूं, किसी को कुछ खिला सकूँ

भगवान कहते हैं कि जिसने मेरे ऊपर भरोसा विश्वास कर लिया उसकी नैया मैं कभी डूबने नहीं लेता देता

दुनिया से आस लगाओगे तो टूट जाओगे भोले बाबा से आस लगाओगे तो सफल हो जाओगे

महाराज जी ने कहा- कि सास बड़ी या बहू बड़ी – बहू के आने के बाद ही सास बनती है अगर सास अपनी बहू को बेटी की तरह समझे उसे समझाएं उसे अपशब्द ना कहे ताने ना दे तो सास का बड़प्पन होता है
बहू सास के पैर छूती है प्रणाम करती है तो यह बहू का बड़प्पन है सास अपशब्द कह रही है, गाली दे रही है, ताने दे रही है, मेरे बेटे को गुलाम बना कर रखा है तो इसमें सास का बड़प्पन नहीं है

पत्र- शिवानी विशाल जलगांव कई सालों से संतान का सुख नहीं मिला ऐसा कोई डॉक्टर नहीं था जिसका इलाज नहीं करवाया किसी ने बताया श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का जाप करो पशुपति व्रत करो और एक लोटा जल चढ़ाओ शिवजी की कृपा से मुझे बेटा हुआ है

पत्र- अरुण सुधाकर पिछले साल बाबा की कृपा से बच्ची हूं मेरी किडनी में गठान हो गई थी शिवलिंग का जल पिया बेलपत्र खाया और मैं ठीक हो गई

महाराज जी ने कहा लड़के के लिए लड़की देखो तो सूरत मत देखना उसका हृदय देखना और लड़की के लिए लड़का देखा तो स्मार्ट मत देखो हैंडसम देखो जो लड़का लड़की का सम्मान करें, सत्कार करें, आदर से आपकी लड़की को रखे ऐसा लड़का ढूंढो

चार चीजों में कभी नहीं थकना चाहिए

पहला – जितना हो सके उतना भगवान का नाम जपो, भजन करो
दूसरा- विद्या अध्ययन पढ़ने में कभी मत थको हमेशा कुछ नया सीखने रहो अध्ययन करते रहो
तीसरा- दान करने में कभी मत थकना अपनी बहन बेटी को हमेशा देते रहना
चौथा – कही पर शिव महापुराण की कथा हो आपके नजदीक में हो तो जरूर सुनो जरूर श्रवण करने जाओ आप कथा सुनने नहीं शिव जी मिलने आओ
नई ऊर्जा और नया आनंद आपके जीवन में होना चाहिए थकना नहीं है अहिल्याबाई होलकर जीजाबाई शिव जी से से बात करती थी शिवजी की यह भक्त थी
पत्र- सुनीता डॉक्टर ने कहा बीमारी बड़ी है ऑपरेशन करना पड़ेगा तब टीवी पर कथा सुनी एक लोटा जल शिवलिंग पर चढ़ाया जल को पी लेती बेलपत्र पाती बाबा की कृपा से मेरी गठन गल गई

पत्र- अंशिका मेरा बच्चा 4 साल का है वह ठीक से चल नहीं पाता था डॉक्टर ने बताया सर में में पानी भर गया है ऑपरेशन करवाया उसको फिट आने लगे डॉक्टर ने फिर से सर का ऑपरेशन किया उसका दिमाग काम नहीं काम कर रहा था मेरे 4 साल के बच्चे को पांच बार सर का ऑपरेशन हुआ हम घबरा गए बच्चों को शिवलिंग का जल दिया बेलपत्र दी सीहोर का रुद्राक्ष का जल दिया बाबा की कृपा हुई और मेरा बच्चा ठीक हो गया चलने लगा और उसका दिमाग काम करने लगा

पत्र- रूपाली किशोर पाटिल संतान की प्राप्ति हुई

अगर आप शिवजी को रोज जल चढ़ा रहे हो उसे जल को पी रहे हो घर में छिड़क रहे हो तो वह आप के लिए कीमती है

किस-किस की झोली महादेव भरते हैं

Pandit Pradeep Mishra महाराज जी ने कहा- जो मंदिर शिवालय के सामने से निकल जाता है उसकी भी झोली भर देते हैं, कोई शिखर का दर्शन भी कर लेता तो उसकी भी झोली भर देते हैं, कोई भूल से ओम नमः शिवाय, श्री शिवाय नमस्तुभ्यं कह देता है उसकी भी महादेव झोली भर देते हैं, शिव महापुराण की कथा को सुनकर कोई जा रहा हो उसका दर्शन भी कोई कर लेता तो उसकी भी झोली महादेव भर देते है

शिवजी का मंदिर चाहे कोई नया या पुराना हो वहाँ शिवलिंग ही रहता, वो शिवलिंग ही कहलाता है शिवलिंग छोटा हो या बड़ा हो वह शिवलिंग ही कहलाता है सोने का हो, चांदी का हो, कंकर हो कुबेरेश्वर धाम का वह शिवलिंग ही कहलाता है

महाराज जी ने कहा शेर का बच्चा शेर ही कहलाता है चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो लोमड़ी नहीं कहलाता

पत्र – श्री सुरेश एक लोटे जल का वर्णन करना चाहती हूं बेटे का हाथ लगवा कर शिवलिंग पर जल चढ़ाते थे डॉक्टर के अनुसार बच्चों के सिर में पानी भर गया था शिवजी की कृपा का क्या गुणगान करूं जो उठ नहीं सकता था बैठ नहीं सकता था बाबा की कृपा से मेरा बेटा ठीक हो गया

दक्ष प्रजापति मां सती का आदर नहीं करते थे क्योंकि शंकर जी किसी महल में नहीं रहते सर पर सोने का मुकुट नहीं धारण करते इसीलिए दक्ष प्रजापति उन्हें साधारण समझते थे

महाराज जी ने कहा कि किसी का धन देखकर रिश्ता मत बनाना क्योंकि धन से रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चलते ह्रदय देखकर इंसान से रिश्ता बनाओ तो चलेंगे
देवराज चोरी का सामान लेकर मंदिर में बैठा था उसके शरीर में बुखार तप था हर हर महादेव का जयकारा लग रहा था तो उसे गुस्सा आ रहा था अब महादेव की कृपा देखिए देवराज के प्राण छूटने पर बिना मांगे देवराज को महादेव स्वयं लेने आए थे

कई माताएं कहती कि पति के चले जाने पर हम अकेले हो गए महाराज जी ने कहा कि शंकर जी का पूजन विधवा नारी कर सकती है पशुपति व्रत भी कर सकती है व्रत उपवास कर सकती है, जल चढ़ा सकती है महाराज जी ने कहा ऐसी कोई पुराण नहीं जिसमें लिखा हो कि विधवा नारी पूजन नहीं कर सकती

कथा उपाय अपने प्रिय लोगों को जरूर शेयर करें आप एक शेयर किसी जिंदगी बदल सकता

श्री शिवाय नमस्तुभयं हर हर महादेव

प्रदीप मिश्रा का चैनल कौन सा है?

Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale के नाम यूट्यूब चैनल है

कुबेरेश्वर धाम क्यों प्रसिद्ध है?

Kubereshwar Dham Sehore भगवान शिव के लिए प्रसिद्ध है,जहा पर अभी भी मंदिर कर निर्माण कार्य चल रहा सभी मनोकामना तुरंत पूरी होती

प्रदीप मिश्रा की आज की कथा कितने बजे है?

सीहोर वाले महाराज की कथा श्री देव महादेव शिवमहापुराण कथा जलगाँव,महारष्ट्र, दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

22696549
x
Scroll to Top