22696549

Pandit Pradeep Mishra: कुंदकेश्वर महादेव का ऐसे नाम लेने से नशा मुक्ति, दुःख, बीमारी चुटकी में गायब, रुद्राक्ष उत्सव 2024…

Rate this post

Day 05 संत शिव महापुराण स्पोर्ट्स स्टेडियम बठिंडा पंजाब में चल रही कथा का आज पांचवा दिन था शिवपुराण कथा की शुरुआत में पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा माता-पिता का होना बड़े का होना बहुत जरूरी है जब हम शिवजी पर शंकर जी पर जल चढ़ाना शुरू कर देते हैं तो हमारा हाथ महादेव पकड़ लेते हैं तो आपको कहीं देखने की जरूरत नहीं पड़ती मंजिल तक महादेव छोड़ ही देते हैं जब तक शिव का हाथ मेरे ऊपर है तब तक मेरा गुरूर मेरी शान जिंदा है कयामत भी मेरा क्या बिगाड़ सकती है जब मेरे मन में शिव के प्रति विश्वास पक्का है

पत्र सोमा 2022 में मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया और उसके सिर में चोट लग गई वेंटिलेटर पर आ गया शिवजी पर चढ़ा हुआ जल उसके चेहरे पर लगा देते एक बेलपत्र उसी के पास रख देते हैं सीहोर से रुद्राक्ष लाये उसे तांबे के लोटे में गला कर शिवजी पर चढ़कर बेटे को आचमन कर देते हैं 1 महीने के अंदर मेरा बेटा चलने फिरने लगा ठीक हो गया

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा अगर दुनिया ताने दे अपशब्द कहे कहने दो आप एक लोटा जल शिवजी के मंदिर में लेकर जाओ वह एक लोटा जल आपको काम कब काम आएगा यह आपको भी नहीं पता चल पाएगा जिस लगन से आप भगवान को रिझा रहे हो परमात्मा आपके करीब आता जा रहा है अपने टीवी पर मोबाइल पर या पंडाल में जाकर कथा सुनी है तो यह पक्का है कि आपका दुख में महादेव जरूर आए

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेने पर औषधि दवाई काम करना शुरू कर देती अगर आप दवाई ले रहे हैं और दवाई काम नहीं कर रही है तो कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर दवाई खाओ आपको दवा लगना शुरू हो जाएगी जो दवाई औषधि आपके शरीर को ना लगे, खाते-खाते बहुत समय हो गया, दवा काम नहीं कर रही आप ठीक ही नहीं हो रहे हो तो कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर दवा खाना शुरू कीजिए

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा कभी आपको बहुत तेज फीवर बुखार हो शिवजी पर चढ़ा हुआ जल में एक वस्त्र कपड़े को भीगा कर जिसके शरीर में बुखार फीवर है कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर उसके शरीर पर फेर दीजिए आधा या 1 घंटे में बुखार कुंदकेश्वर महादेव उतार देंगे

पत्र पारुल शर्मा मेरे जीजा जी को कैंसर हो गया था ऑपरेशन हुआ लेकिन कैंसर नहीं ठीक हुआ सीहोर गए वहां से रुद्राक्ष लिया कंकर की पूजन किया रुद्राक्ष को तांबे के लोटे में गला कर शिवजी को चढ़कर जल देने लगे और बाबा की कृपा से 15 दिन में ही कैंसर समाप्त हो गया

12 ज्योतिर्लिंग में कथा सुन लो चारो धाम में कथा सुन लो और सीहोर कुबरेश्वर धाम पर एक बार कथा सुन लो आपको सारे तीर्थ का फल प्राप्त हो जाएगा कुबेरेश्वर धाम का एक कंकड़ भी हाथ में रखोगे तो उसमें भी शिव नजर आएगा वहां से जितने लोग कंकर लेकर आए हो धीरे-धीरे पूजन करते रहोगे तो उसमें शंकर जी नजर आने लगेंगे कुबरेश्वर धाम का रूद्राक्ष सिर्फ कुबेरेश्वर धाम में ही मिलता है बाहर कहीं नहीं मिलता

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा कभी जिंदगी में एक बार मौका मिले तो कुबरेश्वर धाम में श्री शिवाय नमस्तुभ्यं दिल से जपो

15 फरवरी 2024 से रुद्राक्ष का वितरण बंद हो जाएगा

15 मई 2024 से फिर से रुद्राक्ष वितरण शुरू होगा 7 मार्च 2024 से 13 मार्च 2024 तक रुद्राक्ष उत्सव है

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा 7 मार्च से 13 मार्च तक शिव महापुराण की कथा कुबरेश्वर धाम में होगी कथा का रसपान जरूर ग्रहण करें बाबा का अभिषेक पूजन सब होगा लेकिन 7 मार्च से 13 मार्च तक सिर्फ कथा होगी रुद्राक्ष नहीं वितरण होगा शिवजी को जल चढ़ाया तो समझ लो शंकर जी को हाथ पकड़ा दिया वह कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं

पत्र सुनीता जायसवाल मेरे पति को अटैक पड़ा वेंटिलेटर पर आ गए कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर हमने दवा दी बाबा की कृपा से ठीक हो गए

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा जो लोग व्हील चेयर पर चलते हैं घुटने कमर काम नहीं कर करती है सुबह उठने के बाद हाथ की अंजलि में जल लेना है और कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर उस जल का आचमन करना है

प्रदीप मिश्रा बच्चे मंदबुद्धि बुद्धि कमजोर का उपाय

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा जिस घर के बच्चे मंदबुद्धि के होते हैं, बुद्धि कमजोर होती है, मुंह से लार टपकती है, दृष्टि नहीं होती है, हाथ पैर से विकलांग होते हैं या शरीर पूरी तरह से बेकार होता है बच्चों में विवेक नहीं होता लोग कहते हैं कि इसमें अक्ल नहीं बुद्धि नहीं इसका विकास नहीं हो पा रहा उनके लिए गाय जब बछड़े को दूध पिलाती बछड़ा जब दूध पीता है तो उसके मुंह में सफेद कलर का फैन आ जाता है उस बछड़े के मुंह के फेन को चम्मच या कटोरी में निकाल लेना अमावस्या के दिन कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर उसे बच्चों को पिला दो जो मंदबुद्धि है दो-तीन अमावस को करना है बच्चों का विवेक और बुद्धि काम करना शुरू कर देगा
11 जनवरी 2024 को अमावस्या है

एक बार मां पार्वती बैठी थी विदल और उत्पल नाम के दो असुर गए माता पार्वती की सुंदरता को देखकर आकर्षित हो गए 33 कोटी देवी देवता भी मां पार्वती की सुंदरता का गुणगान गाते हैं

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा अगर आप बोतल में पानी भर कर मंदिर लेकर जाते हैं और मंदिर में बोतल का जल लोटे में भरकर चढ़ा देते हैं तो ऐसा नहीं करना है आप अगर बोतल में जल लेकर जा रहे हैं तो मंदिर पहुंचने से पहले ही लोटे में जल भर लीजिए फिर जल शिवलिंग पर समर्पित करना

किसी ने कहा गुरुजी हम कहां बैठकर भजन करें जिससे शंकर जी हमारे मन की बात को सुन ले गुरु जी ने कहा वाई-फाई कमजोर पड़ सकता शंकर जी का वाई-फाई इतना हाई-फाई है कि कभी कमजोर पड़ता ही नहीं

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा कई लोग कहते हैं ठंड बहुत पड़ रही है तो मंदिर कैसे जाएं तो गुरु जी ने कहा कि ठंड बहुत पड़ रही है नौकरी करने वाला व्यक्ति अपने ऑफिस जाता है ठंड पड़े या बारिश पड़े शिव के पास जाना है शिवजी से हमें कुछ पाना है

पत्र अंजू मेरी बेटी ने कहा कि बाहर की कंट्री में जाएंगे लेकिन उसकी कुंडली में योग नहीं था पशुपति व्रत किया शिवजी के ऊपर जल चढ़ने लगी मेरी बेटी कनाडा में अच्छे से रह रही है

पत्र रीता मेरे पति के सिर में गठान हो गई थी सीहोर से रुद्राक्ष लाये तांबे के कलश में गला कर शिवजी पर चढ़कर उस जल का आचमन करवाया सर पर लगाया दोबारा जांच करवाया तो सर में गठान नहीं थी

पत्र कृष्ण कुमार बाबा से कामना की थी कि बाबा ने कामना पूरी दी है तो डेढ़ सौ किलोमीटर पैदल चलकर कथा में आये है बाबा की कृपा से हम कथा पंडाल में पहुंच गए

पत्र मंजू देवी 23 साल से मुझे स्क्रीन में एलर्जी थी शिवजी पर जल चढ़ाया और बेलपत्र खाई मैं बिल्कुल ठीक हो गई

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा मेरी बहनों माता पार्वती से एक सिख जरूर लेना किसी की हिम्मत नहीं हो सकती कोई आपको छू ले माँ पार्वती का एक अंश आप में सामाया है

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा बेलपत्र बेलपत्र नहीं यह शंकर पर चढ़ी हुई वह औषधि है जो दुनिया में सब का इलाज कर सकती है

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा जिस दिन कुबरेश्वर धाम के रुद्राक्ष, शिवजी पर चढ़े जल बेलपत्र की महत्वता को और कुबरेश्वर धाम के कंकर की महत्वता को समझ जाओगे उसे दिन किसी से किसी के आगे झोली फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी शंकर से कहोगे और महादेव सब कार्य करेंगे पृथ्वी पर महादेव रहते हैं कैलाश पर्वत पृथ्वी पर है और जो नजदीक रहता है वह हमारे दुख चुटकियों में मिटा देता है राजा का सग करोगे तो वह एक दिन रुला देगा अच्छे गुरु का सग करोगे तो वह शिव से मिला देगा

कभी जिंदगी में मौका मिले सारे तीरथ करके आना, सारे तीरथ बार-बार कुबरेश्वर धाम एक बार कुबरेश्वर धाम की धारा पर थोड़ी देर बैठकर पांच बार, सात बार या 108 बार श्री शिवाय नमस्तुभ्यं बैठकर बोलना

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा हम पूरे भारत के लोगों से कहेंगे कि आपके नजदीक में शिवालय हो वहां दर्शन करने जाओ तो वहां पांच माताएं या दो माताएं मिलकर नंदी जी के पास श्री शिवाय नमस्तुभ्यं उच्च स्वर में बोलना है अपने मन की बात कहना है बाबा सब दुख काटो श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का मतलब की बाबा हम आपको नमन प्रणाम कर रहे हैं हम बार-बार प्रणाम नमन करेंगे तो वह हम पर कृपा जरूर करेंगे

उपाय

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा जो व्यक्ति गलत व्यसन की तरफ जाता, जिद्दी होता जिस हाथ में गणेश जी के कंदुक होता है वहाँ 7 दूर्वा ऐसे समर्पित करना 7 दूर्वा के पीछे के हिस्से में लाल चंदन लगाना फिर कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेना गणेश जी जिस हाथ में कंदुक है वहाँ पर 7 लाल चन्दन लगी दूर्वा चढ़ाते हुए चंद्र गणेश का नाम लेना है अपने दिल की बात कहनी है प्रार्थना करनी है सातों दूर्वा चढ़ा देना है फिर एक दूर्वा मांग कर लेकर आना है उस दूर्वा को उस व्यक्ति को देना जो नशे में गलत काम में धुत रहता है वह एक दूर्वा सुबह खाली पेट खाने के लिए देना है या आप किसी भोजन में मिलकर भी दे सकते हैं वह व्यक्ति नशा छोड़ देगा और धीरे-धीरे श्रेष्ठ बन जाएगा

अपशब्द कहना बहुत क्रोध का उपाय प्रदीप मिश्रा

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा जरा जरा सी बात पर गाली देना, अपशब्द कहना, आडा टेडा कहना, बहुत क्रोध आना एक श्वेत पुष्प सफेद फूल बेलपत्र के साथ शिवलिंग पर समर्पित करना उसी बेलपत्र श्वेत पुष्प सफेद फूल को थोड़ी देर चढ़े रहने के बाद वही बेलपत्र और सफेद पुष्प बेलपत्र के वृक्ष के नीचे समर्पित करना बेलपत्र के वृक्ष के नीचे की मिट्टी को उठाकर लेकर आना अपने द्वार दरवाजे पर कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर मिटटी को स्पर्श कराना वह व्यक्ति घर में क्रोध करना बंद कर देता पूरे घर में आनंद और शांति खुशहाली होती

शिव जी ने मां पार्वती से कहा मृत्यु लोक में रहने वाला व्यक्ति उसके शरीर में अगर कोई रोग, कोई दुख आएगा और वह व्यक्ति कुंदकेश्वर महादेव की पूरी कथा को सुन लेगा या कुंदकेश्वर महादेव के नाम का उच्चारण कर लेगा तो मैं उसके दुख, शरीर के रोग का निवारण कर दूंगा वह कुंदकेश्वर महादेव है

शरीर में गांठ का उपाय प्रदीप मिश्रा

पूज्य गुरु जी Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा डॉक्टर ने अगर आपको कह दिया है कि आपका पेट में बच्चेदानी में गठान आ गई है शरीर में कहीं भी गांठ आ गई है एक बेलपत्र लीजिए एक दूर्वा लीजिए दूर्वा बेलपत्र को जब आप शिवलिंग पर समर्पित करें तो ये ध्यान रखना आप लोग बेलपत्र हमेशा उल्टा चढ़ाते हैं लेकिन जब दूर्वा और बेलपत्र समर्पित करना है तो बेलपत्र को सीधा रखना है और उसके ऊपर 7 दूर्वा रखना है दक्षिण दिशा में बैठकर उत्तर की तरफ मुंह करके सात बार लोटे से जल शिवलिंग पर गिराना है कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर जो 7 दूर्वा बेलपत्र अपने चढ़ाई है उसे वापस लेकर आना है सातों दूर्वा को 7 दिनों तक एक-एक करके खाना है कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर आठवें दिन जो एक बेलपत्र थी उसे खाना है खाने के 15 दिन बाद आप जांच कराया आपकी गांठ गल गयी होंगी।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

22696549
x
Scroll to Top