श्री अम्बा अम्बेश्वर शिवमहापुराण कथा Pandit Pradeep Mishra महाराज जी ने कहा जो शिव जी की भक्ति करने चलता है उसके जीवन में संघर्ष बहुत आता है लेकिन धीरे-धीरे शिव तत्व को प्राप्त कर लेता है महाराज जी ने कहा जब-जब पुरुष उलझता है तो घर की स्त्री पत्नी, बहन, बेटी, मां पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर पुरुष को आगे बढ़ा देती हैं
Pandit Pradeep Mishra
महाराज जी ने कहा पति पत्नी को थप्पड़ भी मार लेता है अपशब्द भी कह देता ताने भी मार देता वही पति जब बीमार हो जाता तो पत्नी ही सिर्फ सेवा करती और कोई भी उसकी सेवा नहीं करता
शिव महापुराण पुराण की कथा कहती है कि कोई शिव पर एक लोटा जल चढ़ाने वाला का, शिव का भजन करने वाले का दर्शन कर लेता, तो जो हमारी कामना होती है वह पूरी हो जाती है
पत्र सागर अकोला- मेरा बेटा जमीन पर गिर गया अस्पताल ले गए तो ना उसका शरीर हिलाता था ना वह बोल पाता था ना देख पता था ना सुन पता था फिर बेलपत्र पलंग पर तीन दिन तक रखी फिर होश आया बेटा धीरे-धीरे सही हो गया
महाराज जी ने कहा शिव महापुराण की एक ऐसी कथा होती है जिनकी मिट्टी को लोग अपने घर ले जाते हैं क्योंकि शिव महापुराण में स्वयं शिव विराजमान होते हैं और सब की झोली और सब के भंडार भरते जिस नारी स्त्री को 20 से 25 साल हो गए संतान नहीं हो रही हो
रजस्वला दिन सातवें दिन आंकड़े की जड़ लेकर लाल धागे में बांधकर शिवलिंग के ऊपर के ऊपर 21 बार उतार कर नदी जी के पास कमर में बांध ले रोज प्रतिदिन एक लोट शिव पर जल चढ़ाएं नदी के पास बैठकर जल का आचमन करें
बाबा उनकी झोली जरूर भरेंगे
पत्र सुनंदा – यहां व्यास पीठ को नमन और बाबा का धन्यवाद करने आए हैं मेरे घुटनों में दर्द था बेलपत्र का सेवन करके हम ने दर्द ठीक कर लिया मेरे बेटे को संतान का सुख नहीं था मेरी बहू ने पशुपति कर दिया आंकड़े का उपाय किया गर्भ ठहर गया तो पुत्र की प्राप्ति हुई
महाराज जी ने कहा के जितना इंसान को बिल्ली के काटने से खतरा नहीं है उतना इंसान को इंसान के काटने से खतरा होता
पत्र गुरु जी आपने कहा था की कथा में आये हुए शिव भक्तो का मुंह झूठा करने से भगवान थप्पड़ फाड़ कर घर के भंडार भरता तो मैं ₹ 70 की आइसक्रीम कुल्फी खिलाई गुरुजी जो मैंने ₹70 की कुल्फी खिलाई थी उसका शिव जी ने लाखों में करके हमें दे दिया इसलिए हम फिर से शिव भक्तों को खिलाने आई हूं पहले झोपड़ी में रहती थी बाबा ने अब महल बनवा दिया
पत्र आरोही वर्धा – मेरे पापा को डॉक्टर ने कैंसर बताया उसका ऑपरेशन करवाया उसके बाद फिर से डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने बताया फोर्थ स्टेज का कैंसर है सीहोर गए वहां से रुद्राक्ष लाये उसको जल में गला कर शिवलिंग पर चढ़कर पापा को देने लगे मेरे पिताजी का कैंसर ठीक हो गया यहां हम बाबा को प्रणाम करने आए हैं
महाराज जी ने कहा कोई पीछे जा रहा हो और आपको परमात्मा ने उस लायक बनाया है तो उसका हाथ पकड़ कर आगे बढ़ाने की कोशिश जरूर करना
महाराज जी ने कहा भगवान ने आपको इस लायक बनाया है कि किसी भूखे को भोजन कर सकते हो तो भूखे को भोजन जरूर कराओ परमात्मा ने आपको इस लायक बनाया है तो किसी बीमार व्यक्ति को दवाई औषधि दिलाओ भगवान ने आपको इस लायक बनाया है
कोई विद्या अध्ययन करना चाहता है उसके पास धन नहीं तो उसे विद्या अध्ययन करवाओ महाराज जी ने कहा कुछ बनो या ना बनो लेकिन एक अच्छा इंसान जरूर बनो आप किसी न किसी की मदद जरूर करो
एक माताजी 76 वर्ष की दंडवत करते-करते शिव महापुराण कथा में पहुंची उनकी कामना पूरी हुई थी
विश्वास भरोसा हमें शिव जी के करीब लेकर जाता महाराज जी ने कहा हमारे वेद शास्त्र पुराण कहते हैं कि हम जितने कदम शिव महापुराण में चल कर जाते हैं कितने कदम संत गुरु के यहां पर चलकर जाते हैं जितने कदम शिवालय में शिवजी को जल चढ़ाने के लिए जितने कदम चल कर जाते हैं उतने अश्वमेध यज्ञ हम अपनी जिंदगी में कर लेते हैं महाराज जी ने कहा आप अपने घर से एक लोटा जल लेकर जाते हो शिवालय मंदिर तक शिव को जल चढ़ाने के लिए रोज प्रति दिन सो पचास अश्वमेध यज्ञ कर लेते हो वह आपका पुण्य है कोई राजा महाराजा एक अश्वमेध यज्ञ करता है लेकिन आप प्रतिदिन कर रहे हो
https://www.youtube.com/live/lAwVSkhXzfM?si=i9Z7ohev631MLqx3