22696549

2024 : Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा तीन बातें हमेंशा याद रखना, जानिए 🔱

5/5 - (1 vote)

Day 01 श्री हरी विठ्ठल शिव महापुराण कथा का पहला दिन कथा की शुरुआत में ही पूज्य गुरु जी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कहा चंद्रभागा दुनिया की ऐसी भूमि है जहां पर हरी और हर दोनों एक ही स्वरुप में विराजमान है चंद्रभागा के तट पर गंगा जमुना आकर झाड़ू लगाती है एक दिन राधा जी ने देख लिया चंद्रभागा के तट पर गंगा जमुना सरस्वती जी को झाड़ू लगाते हुए तो राधा जी को उत्सुकता हुई की सारे देवी देवता पापी मनुष्य गंगा जी के जल से स्नान करके पवित्र हो जाते हैं पापियों के पाप धुल जाते हैं और यह गंगा यमुना यहां पर झाड़ू क्यों लग रही है.

Shree Hari Vitthal Shiv Mahapuran Pandharpur MaharashtraPandit Pradeep Mishra Katha

पूज्य गुरु जी पंडित प्रदीप मिश्रा जी

तब कृष्ण जी ने गोलोक धाम से राधा जी को चंद्रभागा के तट पर भेज दिया की पता करो की चंद्रभागा के तट पर गंगा जमुना झाड़ू लगाने क्यों आती हैं जैसे ही राधा जी का चंद्रभागा के तट पर चरण पड़ा वैसे ही राधा जी एकदम मौन होकर बैठ गई चंद्रभागा का यही काम है कि आप के भीतर के संशय को मिटा देना और हरी विठ्ठल की भक्ति प्रदान करना महाराज जी ने कहा कि मानव का शरीर पाकर सारी नदियों का स्नान कर लिया और चंद्रभागा का स्नान नहीं किया तो आपके जीवन में आनंद नहीं होगा

मां चंद्रभागा हरी और हर से मिला देती हैं एक बार पुंडरीक चंद्रभागा के तट पर भगवान कृष्ण को भोग लगा रहे थे लेकिन वह अपने माता-पिता को सम्मान नहीं करते थे वह सिर्फ भगवान की भक्ति करते थे तो माँ चंद्रभागा ने उन्हें उपदेश दिया घर में अगर माता-पिता भूखे बैठे हो और भगवान को छप्पन भोग भी लगाए जाएं तो भगवान उसे स्वीकार नहीं करते पुंडरीक अपने घर गए और माता-पिता को सम्मान देने लगे

पूज्य गुरु जी पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कहा कि शिव महापुराण की कथा कहती है की ना साधु बनो ना संत बानो एक अच्छे गृहस्थी जरूर बन जाओ अपने परिवार के साथ रहो बिना क्रोध के, बिना लोभ के, बिना गाली गलौज के प्रसन्नता के साथ घर में रहो

पराए दर्द को जो अपना दर्द समझे उसे इंसान कहते हैं किसी के दुख में तकलीफ में कष्ट में जरूर खड़े हो जाओ

एक बार जो हरी विठ्ठल की परिक्रमा कर लेता है वह वारकरी हो जाता है जो हरी विट्ठल की परिक्रमा करता वह हरी विठ्ठल का हो जाता

पत्र स्वामी अनिल मेरी शादी को 26 साल हो गए थे एक बार भी मेरा गर्भ नहीं ठहरा सफेद आंकड़े की जड़ का उपाय किया कथा को सुना 26 साल बाद मुझे संतान की प्राप्ति हुई

मां चंद्रभागा से राधा जी ने पहला प्रश्न किया की मां गंगा पाप धो देती है और वो गंगा जी आपके यहां झाड़ू लगा रही ऐसा क्यों तब माँ चंद्रभागा ने राधा जी से कहा मैं यह तो नहीं कह सकती की गंगा जी पंढरपुर में झाड़ू क्यों लग रही आप गंगा जी से पूछ लो तब राधा जी गंगा जी के पास गई

पत्र सुचिता चौहान मैं बाबा का क्या गुणगान करूं बाबा ने हमें बहुत कुछ दे दिया है बहुत तकलीफ में थी अपने पार्थिव शिवलिंग का ऑनलाइन पूजन करवाया था एक बेलपत्र उठाकर रख ली बाबा से निवेदन किया आप सब की नौकरी लगवाते हो मेरी भी सरकारी नौकरी लगवाइए बिजली विभाग में मेरी नौकरी लग गई

श्री अंबा अंबेश्वर शिव महापुराण 20231225 172941 0000 min

पूज्य गुरु Pandit Pradeep Mishra जी ने कहा तीन बातें याद रखना

जब आपके पास कुछ नहीं होगा तो दुनिया हंसती है जब आपके पास सब कुछ हो जाएगा तो दुनिया जलती है लेकिन एक बात याद रखना आपके अंदर जो शिव भक्त है हरी विट्ठल भक्ति है उस भक्ति को देखकर दुनिया तरसती है

पत्र ज्योति पवन मेरे पेट में गठान थी एक बार कथा सुन रहे थे आपकी तो अपने गठन का प्रयोग बताए लोटा जल चढ़ाना शुरू किया फिर वापस गठन की जांच कराया तो पता चला की गठन पूरी गल चुकी है ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी मेरी बहन को 11 साल से बच्चे नहीं थे पशुपति व्रत किया सफेद आंकड़े की जड़ का उपाय किया एक संतान की प्राप्ति हुई.

राधा जी और गंगा जी संवाद दूसरे दिन कथा बतायेगे श्री शिवाय नमस्तुभयं हर हर महादेव 🙏

Pandit Pradeep ka WhatsApp channel join kare

https://whatsapp.com/channel/0029VaDJziH90x34dzWy5I1u

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

22696549
x
Scroll to Top