Holi Pooja Samagri Puja vidhi : महादेव की होली 26 मार्च 2024 को है प्रदीप मिश्रा जी ने बताया एक लोटा जल लेना है उस जल में अष्ट गंध या चन्दन या केसर तीनो में से एक मिला लेना है उसी जल को महादेव को समर्पित करना है उसी जल को लोटे लेकर आना है अपने घर के बाहर वाले दरवाजे में छिड़कना है उस दरवाजे के रंग हटाना नहीं है प्रदीप मिश्रा जी ने कहा आप की जिंदगी में भी कलर भी आ जाएगा यानि आप की जिंदगी भी हमेशा खुशियों से भरी रहेगी
होलिका दहन की पूजा सामग्री
होलिका दहन की पूजा सामग्री: गुजिया, कच्चा सूती धागा, नारियल, गुलाल अबीर, रोली, अक्षत, धूप, फूल, गाय के गोबर से बने बल्ले , बताशे, नया अनाज, मूंग, हल्दी और एक लोटा पानी गेहूं और चने की पकी बालियां ले लें सभी वस्तुओं को एक थाली में सजाकर पूरे परिवार के साथ जाकर होलिका मइया की पूजा करें।
होलिका दहन की पूजाविधि
होलिका दहन की पूजाविधि : होलिका दहन की पूजा के लिए पूर्व या उत्तर दिशा देखकर बैठें। पूजा के स्थान को गंगाजल से पवित्र करें। उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाकर थाली में गुजिया, कच्चा सूती धागा, नारियल, गुलाल अबीर, रोली, अक्षत, धूप, फूल, गाय के गोबर से बने बल्ले , बताशे, नया अनाज, मूंग, हल्दी और एक लोटा पानी गेहूं और चने की पकी बालियां सभी वस्तुओं को लें। इसके बाद होलिका मइया की पूजा करें। भगवान नरसिंह और विष्णुजी का नाम लेकर लेकर फूल और सभी पूजन सामग्री अर्पित करें। कच्चा सूत से होलिका की सात परिक्रमा करें और अंत में गुलाल डालकर जल अर्पित करें।